ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य के सुख शांति से जुडी कई बाते बताई गयी है | ज्योतिष में मनुष्य की कई ऐसी आदते बताई गयी है | जो उसके भाग्य को संवार भी सकती है, और बिगाड़ भी सकती है | इसीलिए ज्योतिष में ऐसी आदतों को छोड़ने की बात की गयी है, जो आपके भाग्य को बिगाड़ सकती है | कई बार कोई हमसे किसी वस्तु की मांग करता है, तो जल्दबाजी में वह वस्तु उसकी हथेली में रख देते है | ज्योतिष में ऐसी कुछ वस्तुओं के बारे में बताया गया है, जिन्हे कभी हथेली में नहीं देना चाहिए, अन्यथा दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है |
मिर्च
ज्योतिष में बताया गया है कि जब भी कोई आपसे मिर्च मांगे तो कभी हाथ में ना दे | आप इसे कटोरी या किसी भी बर्तन में डालकर ही दे | कहा जाता है कि हथेली में मिर्च देने से उस शख्स और आपके बीच लड़ाई की सम्भावना बढ़ जाती है, भले आपके संबंध कितने ही प्रगाढ़ हो |
नमक
ज्योतिष कहता है कि कभी नमक हाथ में नहीं देना चाहिए, इससे सारे पुण्य घट जाते है | इसीलिए यदि कोई नमक मांगे तो किसी पात्र में डालकर ही दे |
पानी
ज्योतिष में बताया गया है कि कभी हाथ में पानी लेकर किसी की हथेली में नहीं देना चाहिए | ये धर्म, धन और पुण्य की हानि का कारण बनता है |
रुमाल
ज्योतिष में बताया गया है, कि कभी किसी को रुमाल हाथ में नहीं देना चाहिए | इससे आपके उस व्यक्ति के साथ संबंध खराब होने लग जाते है |
रोटी
ज्योतिष में बताया गया है की रोटी हमेशा प्लेट में रखकर ही देनी चाहिए | माना जाता है क़ि हथेली में रोटी देने से घर से बरकत चली जाती है |